KUK INCRESES B.ED FEES

[postlink]http://alertstrial.blogspot.com/2011/07/kuk-increses-bed-fees.html[/postlink]पहले ही मंहगी शिक्षा की दंश झेल रहे विद्यार्थियों को नए सत्र से और महंगी शिक्षा के लिए तैयार रहना होगा। कुरुक्षेत्र विश्र्वविद्यालय ने नए सत्र से बीएड की फीस में साढ़े छह हजार रुपये की भारी वृद्धि कर दी है। पिछले सत्र तक विद्यार्थियों को जहां 38500 रुपये देने पड़ते थे वहीं नए सत्र से 45 हजार रुपये देने होंगे। इस बारे में विश्वविद्यालय के अधिकारी
ने बताया कि फीस वृद्धि पर मोहर लगभग लगाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार को राज्य फीस समिति की एक सभा में जस्टिस एमपी जैन, वित्तायुक्त एसएस प्रसाद, कुरुक्षेत्र विवि के प्रधान अजय चाहर, एसोसिएशन ऑफ सेल्फ फाइनेंस एजुकेशन कालेज के वरिष्ठ उप प्रधान डा. एसवी आर्या एवं अन्य कमेटी के सदस्यों की उपस्थिति में सेल्फ फाइनेंस एजुकेशन कालेजों के लिए पूर्व वर्षो की फीस 38500 बढ़ा कर 45,000 रुपये कर दी गई है। इस बारे में डा. एसवी आर्या ने बताया कि काफी समय से सभी कालेज के प्रबंधक फीस बढ़ाने की मांग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कालेज के खर्चो के अलावा स्टाफ का वेतन भी काफी बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि पिछले चार सत्रों से लगातार एसोसिएशन की इस मांग को आखिरकार कुछ हद तक फीस कमेटी ने स्वीकार कर लिया। उन्होंने कहा कि कालेजों के बढ़ते खर्चे एवं स्टाफ के नए वेतनमान को पूरा करने के लिए हर वर्ष दस फीसदी फीस बढ़ाने का नियम 2006 में बनाया था लेकिन बार बार मांग के बाद भी 2007-08 से सत्र 2010-11 तक किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं की गई थी।
Related Posts : BED, education, HIGHER EDUCATION HARYANA, KUK
NO HOUSE EXAM IN COLLEGES NOW
Polytechnic lecturers end stir
Polytechnic staff continued their strike
Teachers of universities of Haryana decided to continue their ongoing stir
KUK Date-sheet for Bachelor of Education (B.Ed.) (New Syllabus) EXAM FROM 13.7.2011
KUK Date-sheet for M.Ed. (General) Examination commencing from 14.7.2011
नहीं होंगी राजकीय कॉलेजों में बीएड की परीक्षाएं
KUK INCRESES B.ED FEES
B.ED ONLINE ADMISSION FROM 9 JULY IN PUNJAB
घर बैठे ही लीजिए शास्त्री की डिग्री
DED/JBT ADMISSION 2011 MERIT LIST AFTER 15 JULY
SIRSA AND FATHEHABAD COLLEGES AFFLIATED WITH CDLU
INSTRUCTION ON POST METRIC SCHEME BY DSE HARYANA
Related Posts Widget[?]
SOURCE:DAINIK JAGRAN

0 comments:

Post a Comment