UGC RULES ARE NOT FOLLWED IN KUK HAYANA

[postlink]http://alertstrial.blogspot.com/2011/08/ugc-rules-are-not-follwed-in-kuk-hayana.html[/postlink]कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय यूजीसी के नियमों की अवहेलना कर रहा है। नियमत: किसी भी शिक्षण संस्थान में नियमित शिक्षकों के दस प्रतिशत से ज्यादा अनुबंध आधार पर शिक्षक नहीं नियुक्त किए जा सकते, लेकिन कुवि प्रशासन ने नए सत्र के लिए 277 शिक्षकों के पद अनुबंध आधार पर भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस समय 410 नियमित शिक्षकों के पद हैं। यानि यूजीसी के नियमों के अनुसार कुवि प्रशासन सिर्फ 40 शिक्षक अनुबंध आधार पर ले सकता है। अन्य सभी पदों पर नियमित नियुक्तियां करनी होंगी। जिन 277 पदों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गई है वह शिक्षकों के पदों के 50 प्रतिशत से भी ज्यादा है। कुवि शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप चौहान का कहना है कि विवि प्रशासन को नियमित शिक्षकों की नियुक्ति करनी चाहिए।

0 comments:

Post a Comment