23000 TEACHERS WILL BE RECRUITED SOON I HARYANA

[postlink]http://alertstrial.blogspot.com/2011/08/23000-teachers-will-be-recruited-soon-i.html[/postlink]शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने कहा कि सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए जल्द ही करीब 23 हजार पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। उन्होंने शिक्षकों को राजनीति से दूर रहते हुए अध्यापन पर ध्यान देने की नसीहत दी। शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल निफा द्वारा विश्व शांति को लेकर नई अनाज मंडी में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में बोल रही थी। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि शिक्षकों की कमी को दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल करीब 23 हजार शिक्षकों के पद रिक्त हैं। इन पदों को भरने के प्रयास किए जा रहे हैं। अर्से से पंजाबी शिक्षकों की भर्ती नहीं होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पंजाबी भाषा को बढ़ावा देने के लिए सरकार कटिबद्ध है। सरकार ने पंजाबी को दूसरी भाषा का दर्जा प्रदान किया है। इस भाषा को और बढ़ावा देने के लिए स्कूलों में पंजाबी शिक्षकों की कमी भी दूर कर दी जाएगी। शिक्षकों द्वारा शिक्षा का निजीकरण किए जाने के आरोप पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षकों को राजनीति से दूर रहकर अध्यापन पर ध्यान देना चाहिए। सरकार कतई शिक्षा का निजीकरण नहीं कर रही है। यदि शिक्षकों को कोई समस्या है तो वह विभाग में गठित किए गए ग्रीवेंसिज बोर्ड के सामने रखे। उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा।

0 comments:

Post a Comment