10th CLASS FORM FILLING FROM 1st JULY

[postlink]http://alertstrial.blogspot.com/2011/06/10th-class-form-filling-from-1st-july.html[/postlink]

प्रदेशभर के सरकारी स्कूलों में दसवीं बोर्ड परीक्षा के आवेदन फार्म एक जुलाई से भरे जाएंगे। सरकारी स्कूलों के प्रधानाचार्य आवेदन फार्म जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय से प्राप्त करेंगे। ज्ञात हो कि भिवानी बोर्ड के कैलेंडर के मुताबिक आवेदन फार्म बीते माह जमा करवाए जाने थे। सरकारी स्कूलों में वर्ष 2007-08 से सेमेस्टर सिस्टम के तहत पढ़ाई संचालित की जा रही है। बोर्ड परीक्षा में शामिल होने से पहले दसवीं कक्षा के बच्चों को आवेदन पत्र भरना होता है। आवेदन के साथ बोर्ड की तरफ से निर्धारित फीस भी जमा करवानी होती है। बोर्ड के फार्म जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय से प्राप्त होंगे। छात्र पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन प्रपत्र 10 जुलाई तक बोर्ड के जिला कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। इसके बाद एक हफ्ते तक आवेदन फार्म भरने पर सौ रुपये विलंब शुल्क लगेगा। इस अवधि में फार्म जमा न करवाने वाले छात्रों को फिर एक हफ्ते तक तीन सौ रुपये विलंब शुल्क के साथ आवेदन जमा करवाना होगा। भिवानी बोर्ड के जिला सुपरिंटेंडेंट बलवान सिंह ने बताया कि दसवीं बोर्ड के आवेदन फार्म एक जुलाई से भरे जाएंगे। 10 जुलाई तक बिना किसी विलंब शुल्क के साथ बोर्ड के फार्म बोर्ड के जिला कार्यालयों में लिए जाएंगे।

0 comments:

Post a Comment